बलिया : बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीया एक बालिका के साथ कथित तौर पर एक युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बालिका के गांव के ही आरोपी 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार उसे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
नगरा थाना के प्रभारी ने शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र में सात वर्षीया एक बालिका के साथ उसके गांव के ही युवक ने गत पांच सितंबर की शाम को बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार बालिका अपने मकान के दरवाजे पर खेल रही थी। परिजनों की शिकायत के हवाले से दूबे ने बताया कि रोहित ने बालिका को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा अपने मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।