Monday , December 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सौसर अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

सौसर अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

(रिंटू खान)
आम सभा, सौसर।

खबर तहसील सौसर से है ए ई खान ने अपने मनमर्जी से सिंचाई हेतु दी जा रही विद्युत लाइन रात्रि 10 से 2 बजे के समय में परिवर्तित किए जाने के कारण मंगलवार को ग्राम रामपेठ, पलासपानी, कच्चीधाना, दमानी कोपरावाढि, के सभी किसानों ने आवेदन किया है कि हमारे खेत में कपास तुवर संतरा चना गेहूं आदि की फसल बोई जा रही है तो फसल को संचित करना जरूरी है किंतु रमाकोना विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ ए ई खान के द्वारा बिना कृषक गानों के समस्याओं की और ध्यान न देकर खान सर के द्वारा सिंचाई तीन फेस विद्युत लाइन का समय अपने मान मर्जी से एक तरफा बिना किसानों की सहमति और हिटलर शाही से आदेश जारी किया सुबह 6 से 12 बजे तक तथा रात को 10 से 2 तक किया जिससे किसानों को सिंचाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है की रात के समय सिंचाई करते समय जहरीले जीव द्वारा जैसे सांप बिच्छू के कारण किसान के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं प्रशासन की होगी इस विषय को लेकर विद्युत विभाग के खान से बात करने पर उन्होंने किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया उनके द्वारा कहा गया कि आपको जहां मेरी शिकायत करना आप कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं अपने मर्जी से विद्युत सप्लाई का समय तय करूंगा किसानों द्वारा 181 पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ ऐसी बात को लेकर एसडीम महोदय को आवेदन देकर अवगत कराया किसानों द्वारा कहा गया कि अगर हमारे समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आगे हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत अधिकारी एवं शासन की होगी।