Monday , December 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारों से गूंजा घोड़ाडोंगरी

भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारों से गूंजा घोड़ाडोंगरी

(कुलदीप साहु)
आम सभा, घोड़ाडोंगरी/सारनी।

भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारों से गूंजा घोड़ाडोंगरी,घोड़ाडोंगरी युवा कलचुरी समाज द्वारा भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु का जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें युवा कलचुरी कलर समाज संगठन द्वारा नगर में भगवान सहस्त्रबाहु की भव्य शोभायात्रा निकल गई जिसमें सभी सामाजिक महिला पुरुष अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए जहां महिलाओं पुरुषों सहित बड़ी संख्या में बच्चे अनुशासित और ड्रेस कोड अनुसार देखने में मिले जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने सर पर सफा पगड़ी बांधकर इस शोभायात्रा को अति शोभनीय बना दिया वहीं बड़ी संख्या में पुरुषों ने भी सफेद कुर्ता पजामा और पगड़ी पहनकर यात्रा में सम्मिलित हुए यात्रा में कलार समाज के जिला कार्यकारिणी व जिला पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज आर्य ,सहित बैतूल से एडवोकेट नवनीत मालवीय ,राजू आर्य चिचोली से धर्मेंद्र पटेल ,सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की शोभायात्रा में बैतूल से अरविंद मालवीय द्वारा अखाड़ा प्रस्तुति दी गई जिसमें अरविंद मालवीय के द्वारा अखाड़े की विभिन्न कलाबाजियां देखने को मिली इस शोभायात्रा में सारणी, भौरा, बैतूल ,चिचोली ,चोपना , पाढर, रानीपुर ,सहित अन्य ब्लॉकों से आमंत्रित अतिथि शामिल हुआ, शोभायात्रा मालवीय भवन से शुरू होकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंची सभी की नजरे कलचुरी कलार समाज की इस अति रमणीय शोभायात्रा पर थी शोभायात्रा का अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से स्वागत किया गया अन्य सामाजिक संगठन में नगर के आनंद बुद्ध समिति द्वारा पहला स्वागत किया गया वहीं शोभायात्रा के दूसरे स्वागत में सिख समुदाय के लोगों ने गुरु नानक के छायाचित्र और बैनर के तले शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों को अल्पाहार देकर स्वागत किया शोभायात्रा का दुर्गा चौक में ब्राह्मण समाज के द्वारा स्वागत किया गया, वहीं शोभायात्रा का इमली मोहल्ले में इमली मोहल्ले के निवासियों ने फटाके फोड़कर मनमोहन आतिशबाजी व मशीन द्वारा पुष्प वर्षा कर धूमधाम से स्वागत किया , लोहरी कुनबी समाज के द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित सभी सामाजिक बंधु सहित जिले से आए सामाजिक पदाधिकारी सहित समस्त शोभायात्रा का स्वागत तिलक लगाकर मीठे हलवे से किया गया शोभायात्रा में विभिन्न तरह की अखाड़े की कलाबाजियों सहित महिला व पुरुष सहित बच्चों ने जमकर डांस किया शोभायात्रा का स्वागत माथा तेली साहू समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर मीठे दूध का सेवन कर कर स्वागत किया शोभायात्रा का समापन मालवीय भवन में किया गया जहां भगवान सहस्त्रबाहु के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की मुख्य धारा में, घोड़ाडोंगरी कलचुरी कलार समाज द्वारा नगर के अति वरिष्ठ महिला पुरुष वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जहां वरिष्ठ वृद्ध जनों को मंचासीन कराकर मां नर्मदा के जल से सभी वरिष्ठों के पर पखारे गए इसके बाद सभी वृद्ध जनों को तिलक लगाकर आरती की गई और सभी बुजुर्ग महिला पुरुष को सम्मानित किया गया नर्मदा प्रसाद मालवीय द्वारा इस वरिष्ठ बुजुर्ग सम्मान में सभी वृद्ध जनों को तिलक लगाकर गमछा पहनाया गया और भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र वाले स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। घोड़ाडोंगरी कलचुरी कलार समाज के प्रतिनिधित्व करते हुए राजेंद्र मालवीय द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन हुआ जिला अध्यक्ष मनोज आर्य के उत्पादन में उन्होंने बताया कि किस तरह भगवान सहस्त्रबाहु ने सबसे पहले दीप उत्सव मना कर दीपावली का आनंद जन जागरण के लिए दिया बैतूल से पधारे एडवोकेट नवनीत आर्य कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजनों को बधाई दी और समाज को संगठित और कुरीतियों से बचने के लिए विभिन्न उपाय द्वारा मार्गदर्शन दिया इसके बाद मंच पर बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके बाद सभी सामाजिक बंधुओ ने प्राकृतिक संरक्षण और जल संवर्धन के लिए प्रतिज्ञा ली वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को मंच से सम्मानित किया गया इसके बाद सभी अतिथियों सहित सामाजिक महिला पुरुष का सामूहिक भोजन प्रसदीय कार्यक्रम पूर्ण हुआ कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन घोड़ाडोंगरी युवा कलचुरी कलार समाज के अध्यक्ष के द्वारा किया गया।