Monday , December 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ऑपरेशन प्रहार: थाना सौंसर पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार: थाना सौंसर पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

(रिंटू खान)
आम सभा, पांढुर्ना(सौसर)।

पांढुर्ना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 किलो 720 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद जाकिर खान है, जो ग्राम सिल्लोरा थाना सौंसर का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी तथा श्री डी.व्ही.एस नागर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 01 किलो 720 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15,000/- रुपये का जप्त किया गया है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें निरी. एबी मर्सकोले, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि हर्ष नागले और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।