Monday , December 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / साउथ वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगीता के लिये हुआ चयन

साउथ वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगीता के लिये हुआ चयन

(रिंटू खान)
आम सभा, पांढुर्ना(सौसर)।

छिंदवाड़ा के पी.जी. महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगीता में शासकीय महाविद्यालय सौसर के 6 कराते खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 3 खिलाड़ियों का साउथ वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगीता के लिये चयन हुआ। चयनित छात्रों में संगम गावंडे, डिंपल गावंडे और विधि राउत शामिल हैं।