Monday , December 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मजदूर संघ ओवर टू ऑल मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी : सुनील जाट

मजदूर संघ ओवर टू ऑल मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी : सुनील जाट

(संतोष कुमार दुबे)
आम सभा, नरसिंहपुर।

रेलवे संगठन के मान्यता चुनाव आगामी चार पांच दिसंबर को होना प्रस्तावित है जिसमें नरसिंहपुर में सहायक मंडल अभियंता ऑफिस में बूथ बनाया जाएगा। बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के सचिव सुनील जाट ने बताया कि चुनाव में एलडीसी ओवर टू ऑल एवं ओल्ड पेंशन स्कीम हमारा मुख्य मुद्दा है,जिसमें कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हम ओल्ड पेंशन स्कीम लेकर रहेंगे इस बात पर सभी कम ट्रैकमैन एवं अन्य सभी कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है आगामी चुनाव में सभी कर्मचारियों से अपील की जाती है कि वह अपने मताधिकार मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।