– करंट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
भोपाल। छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे करंट से झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक युवक भानपुर मल्टी में रहता था और प्रायवेट काम करता था। युवक मल्टी के नीचे से निकल रहा था, तभी उसका पैर बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ गया। इस गड्ढे के ऊपर से बिजली की लाइन निकली है, जिस पर मल्टी में रहने वाले कई लोगों ने तार डाल रखे थे। इनमें से एक तार टूटकर पानी से भरे गड्ढे में गिरा था, जिसके कारण पानी में करंट था। बिजली का जोरदार करंट लगते ही अनस वहीं गिर पड़ा था। परिजन और आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।