भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार रात एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे उसकी लाश ऐशबाग स्थित रेलवे लाइन से बरामद हुई थी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / ट्रेन की चपेट में आने से कटकर व्यक्ति की मौत, ऐशबाग थाने का मामला