लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर की ग्रेडिंग करवाई जाएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों के भी कई भत्तों में इजाफा किया गया है. कैबिनेट मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों के वर्दी और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. पुलिस बल की वर्दी के नवीनीकरण की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 2000 रुपये कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के समस्त हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं अन्य समतुल्य पदों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 2,250 रुपये को बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है. पुलिस वाहन भत्तों में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
हनुमानजी को दलित बता कर अपने ही मंत्री के निशाने पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ का दावा- बीजेपी सत्ता में आई तो ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर भागना होगा
बैठक में जेवर हवाईअड्डे के टेंडर डॉक्यूमेंट प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. प्रस्ताव में डेवलपर चयन के लिए नियम और शर्तें तय की जाएंगी. इस दौरान ‘उत्तर प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011’ के तीसरे संशोधन को भी मंजूरी दी गई. मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में नौ कताई मिलों को निजी रूप से संचालित करने का प्रस्ताव भी पास हुआ है. गोरखपुर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अक्षय पात्र करेगा, जिसमें रसोई निर्माण के लिए सरकार मदद करेगी. शर्मा ने बताया, “सीवर, सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. नगर क्षेत्र में नगर विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में मुआवजा पंचायत विभाग की तरफ से दिया जाएगा. इसके तहत 67 लोगों को तुरंत लाभ दिया गया है.”
उन्होंने बताया, “उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए पहले बुंदेलखंड को लिया गया था, जिसमें 5125 हेक्टेयर जमीन को चिह्नित कर लिया गया है. अब सरकार की अनुमति से इसे खरीदना शुरू करेंगे. जिन कंपनियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है, उन्हें बगैर किसी फायदा के उसी रेट में जमीन देंगे. इसमें आईआईटी कानपुर और बीएचयू को तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है. अलीगढ़, जालौन, आजमगढ़, झांसी, कानपुर और चित्रकूट में यह जमीन ली जाएगी.” उन्होंने बताया, “पर्यटन मंत्रालय के अंर्तगत प्रासाद योजना के तहत वाराणसी से क्रूज बोट के संचालन के लिए 1070.65 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है. वाराणसी में प्रासाद योजना के तहत क्रूज संचालन को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.” प्रदेश में निमार्णाधीन ताप परियोजना, जवाहर तापीय और ओबरा में 1400 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. जवाहर तापीय परियोजना का निर्माण पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जबकि ओबरा का निर्माण अडानी करेंगे.