
सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली कांग्रेस की बैठक में यह तय हुआ है कि वह न सिर्फ दिल्ली में बल्कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेंगे। इस बैठक में पीसी चाको, शीला दीक्षित, हारून युसूफ व अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान फैसला लिया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जिन चार सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी वो हैं- चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली। वहीं कांग्रेस पूर्वी, उत्तर पूर्वी और नई दिल्ली से चुनाव लड़ेगी।
चाको बोले गठबंधन पर आज नहीं हुई कोई बात
इसी बीच पीसी चाको का बयान आया है कि, गठबंधन को लेकर आज कोई बात नहीं हुई। राहुल गांधी पहले भी दो बार दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए बुला चुके हैं। हम सबने मिलकर गठबंधन का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दिया है। हम तभी आगे बढ़ेंगे जब वह कोई निर्णय करेंगे।