जैतहरी
एमबी पॉवर (मध्यप्रदेश) लिमिटेड जैतहरी परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस ’’ 5 जून के अवसर पर पर्यावरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह समारोह दिनांक 27.05.2025 से 10.06.2025 तक मनाया गया। यह पखवाड़ा वर्ष 2025 की थीम ‘‘प्लास्टिक प्रदुषण समाप्त करें ’’ पर केन्द्रित, जैतहरी बस स्टैंड से दीपक नगर टाउनशिप तक एक प्रदुषण जागरूकता रैली, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, पोस्टर पेंटिंग, नारा लेखन, भाषण, सामूहिक पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों के संचालन के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारी, कामगारबंधु और कंपनी आवासीय परिसर दीपकनगर से महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पखवाड़े में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन प्रतिभागियों को कंपनी प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दिनांक 10.06.25 को पखवाड़े का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कंपनी के सी ओ ओ एवं प्लांट हेड श्री आनंद देशपांडे ने पर्यावरण दिवस पर अपने विचार रखें और कहा कि हम प्रकृति के संसाधनों को विरासत में नहीं पाते हैं, बल्कि उन्हें हम अपनी आने वाली पीढ़ियों से उधार लेते हैं।
हम अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, सुरक्षा दिवस जैसे दिवस तो इसलिए मनाते हैं ताकि हमें अपने अधिकार मालुम रहें लेकिन पर्यावरण दिवस हमें अपना उत्तरदायित्व याद दिलाता हैँ। हम सबने हाल ही में तेज़ गर्मी महसूस की है। घर के अंदर एसी की ठंडक अच्छी लगती है, लेकिन बाहर का तापमान डरावना होता जा रहा है। यह सब हमारे द्वारा किए जा रहे पर्यावरणीय नुकसान का परिणाम है।
हमें यह सोचना होगा कि क्या हमारी ज़रूरतें हमारी सीमा से ज़्यादा तो नहीं हो गई हैं?
हमारी कंपनी इस दिशा में गंभीर है – एफजीडी प्लांट लगाकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सल्फर जैसे तत्व वातावरण में न फैलें।
कार्यक्रम के दौरान उजस्थितजनों ने व्यक्तिगत स्तर पर बदलाव लाने एवं प्लास्टिक उपयोग से बचने अथवा सीमित उपयोग करने के लिये सामूहिक शपथ ली|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि शुद्ध पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है, पर्यावरण शुद्धता के बिना प्रथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्लास्टिक प्रदूषण एक सवेदनशील और चिंता का विषय हैँ
प्लास्टिक प्रदुषण के रोकथाम हम सबकी जिम्मेदारीदारी हैँ, रोकथाम की मुहिम की शुरुआत हम अपने घरों से भी कर सकते हैँ तथा छोटे छोटे प्रयासों से हम बड़े बदलाव की ओर अग्रसर हो सकते हैँ, हमें अपने घरों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर धातु के बर्तनों का इस्तेमाल में लाना चाहिए |
कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रमुख आर0के0 खटाना ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से वाटर टू ड्रिंक, फ़ूड्स टू ईट, सेल्टर टू लाइव मिलता हैँ, तो हम समझ सकते हैँ पर्यावरण को बचाना, पृथ्वी की रक्षा करना हम सबके लिए कितना जरुरी हैँ, और बताया कि आज हमारे सामने न केवल वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण एक चिनौती हैँ इनके अलावा प्लास्टिक प्रदुषण भी एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रहा हैँ, इसके प्रति हमें सतर्क होना होगा जिससे आने वाली पीढ़ी को गंभीर दुस्परिणाम का सामना ना करना पढ़े!
कंपनी के मेंटेनेंस विभाग प्रमुख टी एम पाई ने कहा कि हमें प्रसन्नता हैँ कि हमनें प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र जैसी अवधारणाओं को अपनाया है, जो प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ एकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे कार्यों के लिये छोटे छोटे कदम भी बहुत मायने रखते हैं – ऐसा कहा जाता है कि एक प्लास्टिक की बोतल को सड़ने में वर्षो लग जाते हैं। कल्पना कीजिए कि इसका आने बाले समय में क्या असर हो सकता हैं!
आइए एक स्वच्छ, हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में काम करना जारी रखें।
कार्यक्रम का संचालन कंपनी के पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख डॉ0 भोला कुशवाहा के नेतृत्व में विभागीय दल के द्वारा किया गया एवं डॉ0 कुशवाहा ने वर्ष की थीम पर अपने विचार रखे और प्लास्टिक से होने बाले दुष्परिणामो को साझा किया। विभाग के सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार ने उपस्थित जन के समक्ष पर्यावरण पर एक कविता प्रस्तुत की जिसके बोल थे "शुद्ध वातावरण स्वच्छ पर्यावरण" और सभी अतिथियो के द्वारा कार्यक्रम में अपना अपना बहुमूल्य समय देने के लिये वोट ऑफ थैंक्स के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / वर्ष 2025 के थीम ‘प्लास्टिक प्रदुषण समाप्त करें’ के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस-2025