नई दिल्ली
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. वह एक निजी इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश कंपनी से जुड़ सकते हैं.
सीएनएन के मुताबिक, 2012 से इस पद पर काबिज किम ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि वह 2021 में अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद छोड़ देंगे.
किम ने लिखित बयान में कहा, “इस बेहतरीन संस्थान का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात रही. इस संस्थान से जुड़े जुनूनी लोग गरीबी उन्मूलन के मिशन के प्रति समर्पित हैं.”
उन्होंने कहा, “विश्व बैंक समूह का काम अब और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि जलवायु परिवर्तन, बीमारियां, भुखमरी, शरणार्थी संकट जैसी समस्याएं अभी भी जटिल बनी हुई हैं.”