फेसबुक और ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने खुलेतौर पर बीजेपी का समर्थन किया है और पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान किया है।
जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया है, उन्होंने शब्दश: एक जैसे संदेश पोस्ट किया है।
यह संदेश है: “विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है और वोट भी डाला है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और इनका कहना है कि वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता। कांग्रेसियों तुम किसी जवान को जिंदा वापस ना ला सके।”
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान 27 फरवरी 2019 को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्रैश हो गया था।
इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी फौज ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन दो दिन बाद यानी 1 मार्च को उन्हें रिहा कर दिया गया।
लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के बाद फेसबुक और ट्विटर पर ऐसी सैकड़ों पोस्ट हैं जिनमें इस तस्वीर को विंग कमांडर अभिनंदन का बताया गया है।
‘नमो भक्त‘ और ‘मोदी सेना‘ जैसे दक्षिणपंथी रुझान वाले कई बड़े फेसबुक ग्रुप्स में इस तस्वीर को शेयर किया गया है।
इस तस्वीर की सच्चाई पता करने के लिए बीबीसी के पाठकों ने भी वॉट्सऐप के जरिए हमें यह तस्वीर भेजी है।
तस्वीर की पड़ताल में हमने पाया कि सोशल मीडिया पर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के नाम पर जो दावे किए जा रहे हैं, वो बेबुनियाद हैं और तस्वीर अभिनंदन वर्तमान की नहीं, बल्कि उनकी तरह मूछें रखने वाले किसी अन्य शख्स की है।
फर्जी तस्वीर की पड़ताल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हालिया तनाव के दौरान वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन एक नेशनल हीरो बनकर उभरे। उनके शौर्य और आत्मविश्वास की सभी ने तारीफ की।
जब वो पाकिस्तान से भारत लौटे थे तो ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं थीं जिनमें अभिनंदन की ‘मूछों के स्टाइल’ का जिक्र था और लोग उनके जैसा स्टाइल अपनाने की बात कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर अब अभिनंदन के नाम से वायरल हो रही है उसमें दिख रहे शख्स की मूछों का स्टाइल अभिनंदन से काफी मिलता-जुलता है।
लेकिन इस शख्स ने गले में बीजेपी के चुनाव चिह्न वाला मफलर लपेटा हुआ है।
हमने इस वायरल तस्वीर की तुलना जब विंग कमांडर अभिनंदन की असली फोटो से की तो पाया कि दोनों के चेहरे में कई असमानताएं हैं।