राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद आरोपी सिपाहियों के पक्ष में मुहिम छेड़ने वाले दो और सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें एक सिपाही लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में तैनात बृजेश तोमर है जबकि दूसरा बरेली में तैनात नीरज माथुर है. बता दें कि कुछ दिनों पहले हजरतगंज कोतवाली में तैनात बृजेश तोमर को बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया था.
जानकारी के अनुसार बृजेश ने 5 अक्तूबर को मनाए जाने वाले कथित काला दिवस को लेकर एक पोस्ट अपनी व्हाट्स एप स्टेटस और डीपी पर साझा की थी. एसएसपी लखनऊ ने इसका संज्ञान लेते हुए शनिवार शाम को उसे निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए.
उधर, बरेली में तैनात नीरज माथुर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक आपत्तिजनक वीडियो साझा किया था, जिसके बाद उसे भी निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने अन्य जिलों से भी रिपोर्ट मांगी गई है, जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.
गौरतलब है कि कुछ संगठनों ने 5 अक्टूबर को काला दिवस मनाने की मुहिम सोशल मीडिया पर शुरू की थी. इसका असर राजधानी में देखने को मिला. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर विरोध का स्वर मुखर करने वाले दो बर्खास्त सिपाहियों अविनाश पाठक और विजेंद्र यादव की गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि डीजीपी के निर्देश के बाद दोनों को वाराणसी में गिरफ्तार किया गया है.