आम सभा, भोपाल : नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ 24 जून को झाबुआ में ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम और स्थानीय पॉलीटेक्निक परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री बघेल 25 जून को धार जिले के कुक्षी तहसील मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री बघेल 27 जून को थाँदला विकासखंड के ग्राम डही में जल संरक्षण एवं संवद्धन के तहत बंजर पहाड़ी के पुनर्जीवित कार्य का भूमि-पूजन करेंगे और सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद ग्राम डही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना कार्यक्रम में भाग लेंगे।