Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / सचिव भरत की कार्यप्रणाली से परेशान ग्रामीण, पूर्व की जांच लटकी अधर में

सचिव भरत की कार्यप्रणाली से परेशान ग्रामीण, पूर्व की जांच लटकी अधर में

सरपंच, सचिव भरत सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, सिरी ग्राम पंचायत का मामला

(बलराम ब्यास)
आम सभा, पन्ना।

पन्ना जिले की गुन्नौर जनपद पंचायत में जब से एस डी ओ के पद पर ब्रजभूषण गुप्ता पदस्थ हुए तब से ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें आये दिन चर्चा में आ रही है ताजा मामला सिरी ग्राम पंचायत से फिर निकलकर सामने आया है जहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सी ई ओ महोदय से की है।ग्रामीणों के अनुसार गौशाला प्रांगण से मुख्य मार्ग तक सड़क का निर्माण 5 लाख 73 हजार पांच सौ रुपये की लागत से होना था लेकिन मोके पर कोई कार्य नही किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव भरत सिंह द्वारा फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से निर्माण राशि मे भ्रष्टाचार कर लिया गया है।साथ ही ग्राम पंचायत सिरी के विकास कार्यों के लिये सांसद निधि से 10 लाख की राशि जिसका ts नम्बर 554 दिनांक 25/5/2024 को मंजूर हुई थी। लेकिन ग्राम पंचायत सिरी के सरपंच सचिव ने फर्जी बिल वाउचर लगाकर विकास कार्यों के लिये मिली राशि मे भ्रष्टाचार कर लिया गया है ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत के कार्यो में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले सचिव और सचिव के कार्यों सहित व्यक्तिगत खाता की जांच भी होनी चाहिए साथ ही ग्रामीणों की मांग है गुन्नौर जनपद पंचायत में अधिकारियों को छोड़कर अन्य जनपद पंचायत के अधिकारियों से सिरी ग्राम पंचायत की जांच करवाई जावे जिससे ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच हो सके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।