
भोपाल। भारतीय मजदूर संघ से संबंध पब्लिक सेक्टर एम्पलाइज नेशनल कंफिडरेशन का त्रैवार्षिक अधिवेशन दिनांक 15 से 16 मार्च को भेल भोपाल महात्मा गांधी चौराहा बीएमएस कार्यालय जुमड़े भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री विरजेश उपाध्याय जी राष्ट्रीय महामंत्री बीएमएस पूरे समय उपस्थित रहे।
यूनियन के उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि अधिवेशन में अगले तीन वर्ष के लिए नई कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें श्री एन अंगुस्वामी अध्यक्ष, जगदीश वाजपई कार्यकारी अध्यक्ष, विजय सिंह कठैत उपाध्यक्ष, श्री सच्चिदानद गणनायक महामंत्री, रामनाथ गनेशे संगठन सचिव एवं रोहित कुमार कार्यसमिति में शामिल हुए। भेल भोपाल से दो प्रतिनिधि विजय सिंह कठैत एवं रोहित कुमार को पी सी एन सी में अवसर प्रदान किया गया है। जिससे भेल भोपाल के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अब अपने मद्दे राष्ट्रीय स्तर पर आसानी से रखा जाएगा।
देशभर के 43 सार्वजनिक प्रतिष्ठान से 153 प्रतिनिधियों के सहभागिता के बीच राष्ट्रीय अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विरजेश उपाध्याय ने अपने संबोधन में सार्वजनिक क्षेत्र की समस्त समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें हल करने नई कार्यसमिति को बड़ा आंदोलन की रूप रेखा तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नही है पर कर्मचारियों को देना नही चाहती। हमे लड़कर लेना है। अधिवेशन में गोकुलानंद जैना राष्ट्रीय मंत्री, अमरनाथ डोगरा, गिरीश आर्या केंद्रीय पदाधिकारी का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन हुआ।
अधिवेशन में ईपीएस 95 को लागू करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के मुद्दों को हल करवाने, ठेका श्रमिको की समस्या, फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट, ठेका प्रथा एवं आउटसोर्सिंग की समस्या, अनुकंपा नियुक्ति, सवैतनिक चाइल्ड केअर लीव, एवं कर्मचारियों एवं उद्योग से जुड़ी समस्यायों को हल करवाने का प्रस्ताव अधिवेशन में पास किया गया।
कार्यक्रम में भेल, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एनएचडीसी, टीएचडीसी, गेल, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ऑल इंडिया, एयरपोर्ट अथॉरिटी, बीएसएनएल, एमटीएनएल बीईएल, एचएएल, इसीआईएल, आईआरईएल, ओएनजीसी, वामन लारी, एलिम्को, आईटीआई, स्कूटर इंडिया बीईएल, एनसीएल, नाल्को, आरईसी, पावर ग्रिड, एफसीआई, एनएमडीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रमुख रूप से भाग लिया।
आयोजक के रूप में हेवू – बीएमएस के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, महामंत्री कमलेश नागपुरे, अनिल कुमार, विनोद विशे विजय सिंह रावत, रोहित कुमार, रमेश कुराड़िया, प्रदीप अग्रवाल, रामनंदन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, गजेंद्र बंछोड, शिशुपाल यादव, इमरान अली, जगदीश मालवीय, संजय चौधरी, अमित साहू, अमन वर्मा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।