भोपाल : दिनाँक 15 दिसम्बर 2021- वरिष्ठ आधिकारीयो के मार्गनिर्देश में विगत दिनो अपराधियो / अवैध शराब के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के परिणाम स्वरूप थाना रातीवड मे प्र.आर. सतोष मरकाम ,आर. रविपाल आर.नावेन्द्र आर. सेवक राम ,आर. सुनील कौशल को ग्राम सरवर मेन रोड के वने कमल सिह के खते रातीवड में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
घटना का विवरण – दिनाँक 14/01/21 को रात करीवन 9/30 वजे आरोपी कमल सिंह पिता घीसीलाल अहिरवार उम्र 55 साल नि0 ग्राम सरवर थाना रातीबड भोपाल में आरोपी के खेत पर मौके पर हाथ में पकडे डिब्बो को चेक करने पर डिप्पो के अंदर 25-25 शराव से भरी पन्नी मिली व दो प्लासटिक की बाल्टियो में 30-30 पन्नीयो से भरी कच्ची महूआ देशी शराब कुल 110 पन्नीयाँ , प्रत्येक शराब की भरी पन्नी करीवन 600 ML की थी जो करीबन 66 लीटर कुल कीमती 6600/- रूपये की होना पाया गया । मौके आरोपी कृत्य पर अपराध क्र. 20/21 धारा 34(2) म0प्र0 आबकारी अधिनियम का कायम किया गया ।
आरोपी का विवरण – आरोपी कमल मुलतः ग्राम सरवर का रहने वाला है तथा अवैध शराब के करोवार में 2018 से लगातार लिप्त रहा है जो शराब पीने का आदी है व वर्तमान में शराव कच्ची लेकर आता है व वेचता भी है आरोपी कमल पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।
आपराधिक रिकार्ड
कमल सिंह पिता घीसी लाल अहिरवार उम्र 55 वर्ष निवासी म.न. 1818 कल्याण नगर विदिशा रोड थाना छोला भोपाल हाल पता- मेन रोड ग्राम सरवर थाना रातीवड भोपाल
क्र. थाना रातीवड/अप.क्र धारा
1 56/18 34 आवकारी एक्ट
2 189/18 34 आवकारी एक्ट
3 309/18 34 आवकारी एक्ट
4 58/19 34 आवकारी एक्ट
5 115/19 34 आवकारी एक्ट
6 224/19 34 आवकारी एक्ट
7 303/19 34 आवकारी एक्ट
8 389/19 34 (2) म.प्र आवकारी अधि.
9 12/20 34 आवकारी एक्ट
10 इस्त.क्र 90/19 110 जाफौ