Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / भोपाल / शातिर नकबजन महेश तनवा को थाना बागसेवनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेश व नाम बदलकर कर रहा था गार्ड की नौकरी

भोपाल / शातिर नकबजन महेश तनवा को थाना बागसेवनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेश व नाम बदलकर कर रहा था गार्ड की नौकरी

– 5 स्थाई वारंटो में था फरार

– आरोपियों से आधा दर्जन चोरियो का करीब ढाई लाख रुपये का माल बरामद

– शातिर नकबजन महेश तनवा के साथ दो और आरोपी गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : अतिरक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल इरशाद वली द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण सांई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 संजय साहू, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मिसरोद संभाग अनिल त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लाकडाउन के दौरान सूने मकानों में हो रही चोरियों की घटनाओ को रोकने हेतु विशेष दल का गठन किया गया, जिसमें थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र का शातिर (निगरानी) नकबजन महेश तनवा पिता शंकर लाल उम्र 36 वर्ष नि. म.न. 440 विकाश नगर गोवन्दिपुरा भोपाल हाल- गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल में रहकर अपना नाम बदलकर महेश ठाकुर बताकर गार्ड की नौकरी करते हुये सूने मकानों की रेकी कर नकबजनी की घटनाओ को अन्जाम दे रहा था तथा बदमश के विरूद्ध थाना गोविन्दपुरा,पिपलानी, व आसपास के थानों में कई स्थाई वारंट है.

बदमाश वारंटो में गिरफ्तारी से बचने के लिये पिछले आठ माह से गणेश नगर थाना मिसरोद क्षेत्र में रह रहा था। बदमाश को मुखबिर की सूचना में गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो बदमाश ने बताया कि वह संतोष वाल्मीकी पिता बारे लाल उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल एवं बदमश हरि सिंह पिता मांग्री लाला उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल के साथ मिलकर थाना बागसेवनिया व कटारा क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियों की घटना करना स्वीकार किया, बदमाश के कब्जे से एलईडी टीव्ही, गैस सिलेन्डर, नगदी व सोने, चांदी के जैवरात जब्त किये गये है।

आरोपी का तरीकाए बारदातः-    आरोपी द्वारा दिन में सूने मकानों की रेकी की जाती है तथा पुनः शाम को उन्ही मकानों की रेकी की जाती है। आरोपी को जब यह विश्वास हो जाता है कि मकान में ताला लगा है कि मकान खाली है। तो वह रात में 12 बजे के बाद चोरी की घटना को अन्जाम देता है। बदमाश जिस जगह पर घटना करने जाता है, उसके आसपास पहले से ताला तोडने का औजार छूपा कर आता है। घटना के वक्त ताला तोडने का औजार साथ में नही ले जाता है।  

आरोपी की सामाजिक स्थितिः- आरोपी महेश तनवा पिता शंकर लाल उम्र 36 वर्ष नि. म.न. 440 विकाश नगर गोवन्दिपुरा भोपाल हाल- गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल स्थाई पताः- ग्राम चारखेडा हिल्वाडा थाना टिमरनी जिला हरदा का रहने वाला है। आरोपी के माता पिता विकाश नगर झुग्गी गोविन्दपुरा में रहते थे आरोपी का जन्म यही हुआ तथा बदमाश 5वी कक्षा तक गोविन्दपुरा भोपाल में ही शिक्षा ग्रहण किया। बदमाश ने लव मैरिज इन्दौर में किया है वर्तमान पत्नी छोडकर चली गई है। आरोपी वर्ष 2012 से लगातार नकबजनी की घटनाओ को अन्जाम देता आ रहा है। आरेपी जुआ खेलने, शराब पीने, व गांजा पीने का शौकिन है। पिछले आठ माह से गणेश नगर मिसरोद क्षेत्र में एक खाली मकान में गार्ड की नौकरी करते हुये उसी मकान में रह रहा था।   

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, सउनि रमेश सिंह, सउनि श्यामराज सिंह, सउनि महेश गौतम, सउनि रामदेनी राय, सउनि सूर्यनाथ यादव, प्र.आर. महेन्द्र जादौन, प्र.आर. रामविलाश , आर. मनीष तिवारी, आर. कपिल जाट, आर. अशोक तोमर, आर. सुनील नहारिया, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. नीतेश सेनी की सराहनिय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

(1) आरोपी बदमाश महेश तनवा पिता शंकर लाल उम्र 36 वर्ष नि. म.न. 440 विकाश नगर गोवन्दिपुरा भोपाल हाल- गणेश नगर झुग्गी के पास थाना मिसरोद भोपाल स्थाई पताः- ग्राम चारखेडा हिल्वाडा थाना टिमरनी जिला हरदा ।

(2) आरोपी संतोष वाल्मीकी पिता बारे लाल उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल।

(3) आरोपी हरि सिंह पिता मांग्री लाला उम्र 35 वर्ष नि. गणेश नगर मिसरोद भोपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)