नई दिल्ली:
देश में सोमवार से अनलॉक 1′ की शुरूआत होने जा रही है. इसमें शर्तों के साथ सहूलियतें दी गई हैं. सबसे जरूरी है कि इस राहत के बीच ये भी याद रखना होगा कि कोरोना का खतरा अभी बाकी है और इसलिए एहतियात रखना अब भी जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई भी शिथिलता प्रदर्शित करने के प्रति लोगों को आगाह किया और उनसे अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं सावधान रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि लापरवाही या ढीला-ढाला रवैया विकल्प नहीं हो सकता है.
आज से लागूं होंगे ये 5 बड़े बदलाव:
– देश में अनलॉक-1 लागू हो जाएगा
– अब देश में आप कहीं भी आ-जा सकते हैं.
– देश में आज से 200 नॉन-एसी ट्रेनें शुरू हो रही हैं.
– 20 राज्यों में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ मान्य होगा.
– यूपी रोडवेज़ की बसें सड़कों पर चलने लगेंगी.
केंद्र सरकार ने शनिवार को ‘अनलॉक- 1’ के लिए गाइड लाइंस जारी की थी. लॉकडाउन 5.0 को अनलॉक 1 का नाम दिया गया है. 30 जून तक रहने वाले लॉकडाउन को 3 चरणों में बांटा गया है. नई गाइड लाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किया जाएगा. देश में कहीं भी आने-जाने पर रोक नहीं होगी. 8 जून से देश के सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे लेकिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकार ने लोगों के राहत देते हुए पहले ही चरण में शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने का फैसला किया है.
दूसरे चरण में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारें करेंगी. मेट्रो रेल और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी तीसरे चरण में ही फैसला होगा. फिलहाल सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे लेकिन तीसरे चरण में इसे खोलने पर फैसला लिया जा सकता है. खास बात ये है कि कंटेनमेंट जोन के अंदर सब कुछ बंद रहेगा, लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सब कुछ खोला जाएगा.
गृहमंत्रालय की गाइडलाइंस के पास यूपी सरकार ने ने अपने राज्य के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे. सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. राज्य में रोडवेज बसें आज से चलने लगेंगी. सभी सरकारी कार्यालयों में 100% राज्य अटेंडेंस होंगी. स्कूल और कॉलेज जुलाई 2020 से खोले जा सकते हैं. अपनी गाड़ियों से चलने वालों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. पार्क सुबह और शाम 5 बजे से 8 बजे तक खोले जाएंगे. दो पहिया वाहन पर मास्क लगाकर 2 लोग सवारी कर सकते हैं… खेल परिसर और स्टेडियम बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति होगी.
रेलवे में बदलाव:
1 जून से 200 ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. पहले दिन 145000 यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. पूरे महीने में 30 दिन के लिए 2600000 यात्रियों ने ट्रेनों में टिकट बुक की है. आरएसी धारक यात्री भी सफर कर सकेंगे. वेटिंग लिस्ट जारी तो जरूर होगी लेकिन ट्रेन चलने के पहले यदि टिकट कंफर्म नहीं होती है तो वह यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे.
महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों ने दी राहत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाए जाने के दौरान नॉन -कंटेनमेंट क्षेत्रों में सरकार द्वारा कई छूट दिए जाने के बीच रविवार को कहा कि लोगों को ‘नया जीवन’ शुरू करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए. राज्य सरकार ने बड़ी राहत देते हुए सुबह की सैर और साइकलिंग जैसी बाहरी शारीरिक गतिविधियों की इजाजत दी है. महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 68,168 मामले सामने आये हैं और 2,197 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं. राज्य 22,333 मामलों के साथ राष्ट्रीय तालिका में दूसरे स्थान पर है.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि वह नोएडा, गाजियाबादी, गुड़गांव और अन्य एनसीआर शहरों से लोगों को अंतर-राज्यीय यात्रा की इजाजत देने के पक्ष में हैं क्योंकि चरणबद्ध छूट अगले महीने से शुरू होने वाला है. दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 19,844 हो गये हैं और राष्ट्रीय कोविड-19 तालिका में यह तीसरे स्थान पर है.
राजस्थान सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 5.0 के लिये जारी दिशा निर्देश के तहत एक जून से सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी है जबकि सभी धार्मिक स्थानों, होटलों और मॉलों पर प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश दिए हैं. एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन 5.0 के लिए जारी दिशानिर्देश में राजस्थान सरकार ने बसों को अन्य राज्यों और हॉटस्पॉट / कर्फ्यू वाले क्षेत्र को छोड़कर बाकी मान्य मार्गों पर चलने की अनुमति दी, लेकिन सिटी बसों का अगामी आदेश तक संचालन नहीं होगा.
गुजरात सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की है और कोविड-19 हॉटस्पॉट के बाहर सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 438 नए मरीज सामने आए और 31 संक्रमितों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में मामलों की संख्या 16,794 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,038 हो गया.
पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी धर्मों के पूजा स्थलों को सोमवार से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन विभिन्न धार्मिक संस्थानों के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्हें और समय की जरूरत है जिससे वे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर सकें.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि जिलों में अधिक प्रभावित मोहल्ला/कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में होंगे और वहां 30 जून तक लॉकडाउन यथावत लागू रहेगा एवं केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी जबकि शेष क्षेत्र सामान्य क्षेत्र होगा.