आम सभा, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान में बुधवार को वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 15 पिपलेश्वर मंदिर से प्रभात फेरी शुरू की गई और टीला जमालपुरा क्षेत्र के विभिन्न रास्तों से होते हुए वार्ड क्रमांक 15 के इंदिरा नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी का समापन हुआ। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 13 के माता मंदिर स्थित शापिंग सेंटर पर और वार्ड क्रमांक 15 में स्थित राम मंदिर के पास झंडा वितरण केंद्र का प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शुभारंभ भी किया।
इस मौके पर रानी कमलापति मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 15 के नवनियुक्त पार्षद शैलेश साहू, वार्ड क्रमांक 13 के नवनियुक्त पार्षद मनोज राठौर, राजेश सिंह एडवोकेट, बलराम यादव, सूरज सिंह भदोरिया, सुनील कुरील, राजू ढोलपूरे, शुभम कुशवाहा, श्रीहरि जोशी, बिनोद बैरागी, बंटी माहेश्वरी, संजू सोनी, राजू साहू, हिमांशु सिंह, शुभम सेंगर, नितिन साहू, अन्नू सेन, विशाल प्रजापति, हेमन्त गुप्ता, शनि यादव, संदीप विश्वकर्मा, शुभम साहू, मट्टू साहू, उमेश साहू, राकेश मिश्रा, कमल रजक, दिनेश साहू एवं मंडल और वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के रहवासी भी इस आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।