आम सभा, भोपाल। चिकलोद – रायसेन मार्ग पर बररूखार गांव के समीप रायसेन से ठीकरी जा रही बलीनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार इतनी तेज गति में थी की कार अनियंत्रित होकर पेड़ के ऊपरी हिस्से में जमीन से लगभग 10 फिट ऊपर जाकर टकराई प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे रायसेन से ठीकरी जा रही वुलेनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कार में सवार शाहिद खान पिता युसूफ खान उम्र 32 वर्ष निवासी ठीकरी और शाहिद खान पिता रईस खान उम्र 28 वर्ष निवासी कटी घाटी मंडीदीप सवार थे दोनों घायलों को ग्राम वासियों की मदद से 108 द्वारा भोपाल भेजा गया.
इनमें से शाहिद खान पिता रईस खान के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण इलाज के दौरान भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उनकी मौत हो गई दूसरे घायल शाहिद खान पिता युसूफ खान के पैर में फैक्चर है जिससे इनका इलाज भोपाल के फेक्चर अस्पताल में चल रहा है।