Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / ऊबर ने भोपाल में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी सेवाएं पुनः शुरू की

ऊबर ने भोपाल में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी सेवाएं पुनः शुरू की

आम सभा, भोपाल : घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद ऊबर भोपाल में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी परिवहन सेवाएं शुरू कर रहा हैराईडर्स सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सुरक्षित, भरोसेमंद व सुविधाजनक तरीके से हवाई यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊबरगो व ऊबर प्रीमियर सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे

शिवा शैलेंद्रन, हेड, राईडशेयरिंग, नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, “हमें भारत के अनेक शहरों में हवाई यात्रा के लिए सेवाएं पुन: शुरू करने की खुशी है। इससे हमारे ड्राईवर्स को पुन: आय अर्जित करने के अवसर प्रदान हो सकेंगेहम अपने ड्राईवर्स एवं राईडर्स को सर्वाधिक हाईजीन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।”

पिछले कुछ हफ्तों में ऊबर ने विस्तृत सुरक्षा उपाय लॉन्च किए हैं, जिनमें गो ऑनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स व ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, मैंडेटरी ड्राईवर एजुकेशन एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पॉलिसी शामिल है, जो राईडर्स व ड्राईवर्स को सुरक्षित महसूस न होने पर ट्रिप्स को निरस्त करने की अनुमति देती है।

इन उपायों के अलावा ऊबर ने 3 मिलियन मास्क एवं 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टेंट व सैनिटाईजर्स भी अपने ड्राईवर्स को निशुल्क दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)