उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जानलेवा हमला होने का सिलसिला जारी है. ग्रेटर नोएडा में लगातार दूसरे दिन सपा नेता पर गोलीबारी की गई. ग्रेटर नोएडा के तिलपता चौराहे के पास शनिवार देर रात सपा नेता बृजपाल राठी को गोली मार दी गई. बृजपाल राठी के हाथ में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता बृजपाल राठी पेशे से कांट्रेक्टर हैं, शनिवार देर रात करीब 10 बजे वो अपनी फॉर्च्यूनर कार से घर लौट रहे थे. जैसे ही तिलपता चौक के पास पहुंचे तो वहां झगड़ा हो रहा था जिसकी वजह से भीड़ लगी हुई थी. बृजपाल राठी उस जगह से आगे ही बढ़े कि अचानक किसी ने उनकी कार पर गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गए. परिवार वालों का कहना है कि बदमाश कार में सवार थे.
बताया जा रहा है कि जिस वक़्त ये वारदात हुई उस समय कार में बृजपाल सहित तीन लोग सवार थे. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, और ना ही लूटपाट की कोशिश हुई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सपा नेता बृजपाल के आरोपी हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि लगातार दो दिन में दो सपा नेताओं पर ग्रेटर नोएडा में हमला हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को दादरी में सपा नेता रामटेक कटारिया की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया पर उनके गांव में मोटर साइकिल और कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोली लगने से सपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सराय ख्वाजा इलाके में सपा नेता लालजी यादव की भी हत्या कर दी गई. बदमाशों ने लालजी यादव की भी गोली मारकर हत्या की. फिलहाल हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.