Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / हत्या का प्रयास करने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

हत्या का प्रयास करने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

* धार्मिक प्रतिष्ठान में खाना खाने को लेकर हुए विवाद पर कुल्हाड़ी डण्डों से हमला कर किया था हत्या का प्रयास

आम सभा, छतरपुर।

18 अप्रैल 24 को फरियादी पीड़ित कालका प्रसाद उपाध्याय उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सुकवां थाना नौगांव जिला छतरपुर (म.प्र.) ने रिपोर्ट दिनांक 17.04.2024 को माता पूजन में खाना खाने की वात को लेकर
1. बृजेन्द्र उपाध्याय,
2. अंकित उपाध्याय,
3. सानू उपाध्याय,
4. धर्मेन्द्र उपाध्याय,
5. संतोष उपाध्याय निवासीयान ग्राम सुकवां ने जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी डण्डों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुँचाई रिपोर्ट पर उक्त नाम ज़द आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,323, 324,294,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों की हर संभावित स्थानों में तलाश की गई एवं दौरान तलाश पतारसी मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.04.2024 को
1. आरोपी अभय उर्फ सानू उपाध्याय उम्र 23 वर्ष एवं
2. विजय उर्फ बृजेन्द्र उपाध्याय उम्र 22 वर्ष निवासियान ग्राम सुकवां को मुखविर की सूचना पर 12 घण्टे के भीतर आरोपी के घर से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । विवाद कर हत्या के प्रयास के शेष आरोपियों की तलाश एवं
3.विवेचना कार्यवाही जारी है।
*उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः-*
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, उनि महेश यादव, सउनि सीताराम, अंजनी वर्मा, प्रआर मनीष त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, देवीदास, अरविन्द शर्मा, जयकुमार, आरक्षक जितेन्द्र, रामकुमार, हेमन्त यादवेन्द्र, मुकेश बिलथरे, आदित्य, महिला आरक्षक रानू, आरती।