Tuesday , March 25 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / उज्जैन सड़क पर ट्रक-कंटेंनर की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

उज्जैन सड़क पर ट्रक-कंटेंनर की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

* सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी लाईन

(अनिल किशोर गोस्वामी)
आम सभा, तनोड़िया।

आगर-उज्जैन सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।
सोमवार रात करीबन आठ बजे पुलिस सहायता केंद्र के समीप कंटेंनर ओर ट्रक में आमने-सामने की भिंडत हो गई, जिसमें दोनों ओर के वाहन चालक बुरी तरह सें वाहनों में फस गए, व गंभीर रूप सें घायल हो गए, जिन्हें जेसीबी व ग्रामीणों की मदद सें करीबन दो घंटे की मशक्क़त के बाद दोनों ओर के वाहनो के घायलों कों निकाला जा सका।
एक वाहन चालक बुरी तरह सें फसा होने पर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया जिसको एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय भेजा गया।
दुर्घटना सोमवार रात आठ बजे के करीबन आगर-उज्जैन सड़क मार्ग पर पुलिस सहायता केंद्र के पास हुई, उज्जैन की ओर सें आ रहें कंटेंनर का अगला टायर फटने सें असंतुलित हो कर सामने सें आ रहें ट्रक सें भीड़ा गया। टक्कर आमने-सामने की जोरदार होने सें दोनों ओर के वाहन चालक वाहनों में फंस गए,जबकि ट्रक क्लीनर अनिल पिता दीपक मराठा 30वर्ष निवासी सेंधवा कों बाहर निकला गया।
दुर्घटना की जानकारी लगने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन एकत्र हो गए, ओर वाहन चालकों कों बाहर निकालने की मशक्क़त करने लगे, साथ ही दो जेसीबी पुलिस ने बुलवाई, ग्रामीणजनों की मदद सें करीबन दो घंटे की भारी मशक्क़त के बाद दोनों ओर के चालकों कों बाहर निकाला जा सका।
आगर चिकित्सालय में ट्रक चालक संतोष 35वर्ष निवासी बलवाड़ी सेंधवा कों डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कंटेंनर का चालक जमशेद पिता हेमद 40वर्ष निवासी दोरखी फिरोजपुर हरियाणा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन भेज दिया।
*दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबी लाईन*
सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाईन लगी रही जों करीबन एक घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही।