भोपाल।
पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने पचमढ़ी में पर्यटन विकास निगम की इकाइयों का निरीक्षण कर उन्नयन कार्यों का जायजा लिया। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि पचमढ़ी प्रदेश के सबसे अच्छे पर्यटन-स्थलों में से एक है। इसके संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। श्री बघेल ने कहा कि पर्यटकों के लिये आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही गुणवत्तापूर्ण रेनोवेशन और निर्माण कार्य कराये जायें।
श्री बघेल ने पर्यटकों से भी चर्चा और उनके फीड बेक और सुझावों से निगम के अधिकारियों को अवगत कराया।