किचन में मौजूद टमाटर न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि ऑयली स्किन के लिए भी रामबाण की तरह काम करते हैं। टमाटर में कसैले गुण होते हैं, जो अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। इस प्रकार यह आपके मुंहासों को कम करने में आपकी मदद करते हैं।
सबसे अच्छी बात जो टमाटर की है वह यह है कि यह स्किन के खुले हुएपोर्स को टाइट करते हैं, जिससे कि व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है। तो अगर आपको जानना है कि स्किन पर पड़े मुंहासों को जल्द कैसे दूर किया जाए तो टमाटर का इस तरह इस्तेमाल जरूर करें…
चेहरे पर करें इसे रब
अगर आपके पास नुस्खे आजमाने का समय नहीं है, तो आप यह आसान तरीका आजमा सकती हैं। आपको बस कटा टमाटर लेकर उसे सीधे अपने मुंहासों पर हल्के हाथों से रगडऩा है। इसके बाद इसे एक घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें और फिर पानी से मुंह धोकर मॉइस्चराइज लगा लें।
जानें कैसे करता है काम
टमाटर में साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड होता है, दोनों त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर पोर्स को बंद करते हैं। इस प्रकार आपकी स्किन चमकदार और चिकनी बनती है।
टमाटर में मिलाकर लगाएं दही और बेसन
मुंहासों के कारण चेहरे के पोर्स बड़े दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में अगर टमाटर के जूस को लैक्टिक एसिड के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो पोर्स को सिकोडऩे में मदद मिलती है। वहीं, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं फेस पैक
एक कटोरे में, दो बड़ेचम्मच टमाटर का गूदा, एक बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं। इस फेस पैक को साफ त्वचा पर लगाएं और सूखने दें। 20 मिनट के बाद इसे धीरे-धीरे थोड़े से पानी के साथ रगड़ें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में दो बार ऐसा करें।
टमाटर के साथ खीरे का प्रयोग करें
टमाटर की तरह, खीरे में भी कसैले गुण होते हैं, जो त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखते हैं। दोनों को एक साथ स्किन पर लगाने से स्किन से तेल निकलना कम होता है और मुंहासों पर रोक लगती है।
कैसे बनाएं फेस पैक
टामटर और खीरे को कद्दूकस कर इसका रस निकालें। फिर इसे एक साथ मिलाकर चेहरे पर कॉटन की मदद से लगा सकते हैं। इसका उपयोग सप्ताह में दो या तीन बार टोनर-कम-फेस पैक के रूप में करें। लेकिन इसे हमेशा साफ त्वचा पर ही लगाएं और आधे घंटे के बाद धो लें।