आम सभा, शहडोल। कलेक्टर शहडोल डॉ0 सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने इंदिरा चौक शहडोल में शहडोल की जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए मुस्तैद पुलिस के साथियों को भोजन एवं ठंडा जल प्रदान करने के साथ-साथ मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सैनेटाइज कराया गया, जिससे लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से बच सकें और जनता को भी इस महामारी से बचाने के लिए अपना योगदान दे सकें। इस दौरान अपुअ0 प्रतिमा एस मैथ्यु एवं रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले एवं नगर निरीक्षक कोतवाली रावेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शहडोल / ड्यूटी में तैनात पुलिसबल का मनोबल बढ़ाने के लिये शहडोल पुलिस ने स्वल्पाहार वितरित किया