Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / टीलाजमालपुरा पुलिस ने शीतला माता मंदिर के पास हुई चोरी में 4 चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी का 2,50,000/- का मशरूका जप्त

भोपाल / टीलाजमालपुरा पुलिस ने शीतला माता मंदिर के पास हुई चोरी में 4 चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी का 2,50,000/- का मशरूका जप्त

आम सभा, भोपाल : फरियादी बेवी पति मुईन खान एवं फरियादी बबीता अहिरवार नि. शीतला माता मंदिर के पास टीलाजमालपुरा भोपाल ने रिपोर्ट किया कि रात्रि मे उनके घरो मे अज्ञात चोरो ने चोरी की है कि सूचना पर पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

थाना टीलाजमालपुरा पुलिस द्वारा सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार दबिश दी जा रही थी इसी तारतम्य मे जरिये मुखबिर सूचना मिली की पुतलीघर निवासी सलमान पिता सईद खान उम्र 29 साल की गतिविधीयाँ संदिग्ध हो रही है उसके पास कुछ सोने चाँदी के सामान होने की सूचना है सूचना तस्दीक पर संदेही के निवास पर दबिश दी जाकर अभिरक्षा मे लिया गया जिसने पूछताछ पर साथी दारान दानिश खान ,मेहराज अली पिता जाकिर अली के साथ मिलकर दिनाँक 03-04.06.20 के दरमियानी रात मे घटना घटित करना स्वीकार किया चोरी किया गया सामान तीनो ने अपने अपने घरो एवं कुछ सलमान ने अपने दोस्त रहीम खान उर्फ रोशन पिता हमीद खान के पास रखना बताया।

आरोपी सलमान खान पूछताछ पर दिनाँक 20.05.2020 को काजीकैंप क्षेत्र थाना टीलाजमालपुरा से वाहन चोरी करना भी स्वीकार किया। बाद पूछताछ आरोपी से प्रकरण मे चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के आभूषण एवं वाहन मोपेड क्र. MP04SS1342 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया प्रकरण सदर मे करीब 2,50,000/मशरूका जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :

1 सलमान खान पिता सईद खान उम्र 29 साल नि. मन. 80 बी ईसाईयों के कब्रस्तान के पीछे नाल टीलाजमालपुरा भोपाल

2 दानिश खान पिता इरसाद खान उम्र 22 साल नि. सलूजा अस्पताल के सामने पुतलीघर टीलाजमालपुरा
भोपाल

3 मेहराज अली पिता जाकिर अली उम्र 19 साल नि. इंसाफ भाई के मकान मे किराये से टीलाजमालपुरा
भोपाल

4 रहीम खान उर्फ रोशन पिता हमीद खान उम्र 30 साल नि. मलिक भाई के बाजू बाले मकान पुतलीघर टीलाजमालपुरा भोपाल (सह आरोपी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)