आम सभा, भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर देश भर में सुशासन दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया। इसी के अन्तगर्त भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र के राम मंदिर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की चित्र पर माला व पुष्प अर्पण किया साथ ही कन्याओं को भी टीका-चंदन लगाकर उन्हें पुजा गया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमलेश घनश्याम कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश साहु, मनोहर आर्य, राजेश सिंह, हरिओम आसेरी, मुकुल राठौर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।