आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम भोपाल अपने सीमित संसाधनो के साथ अग्रिम पंक्ति के योद्धा के रूप में कार्य करते हुये जहां एक ओर शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव व जीवन उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा है वहीं अनेक प्रबुद्धजन व संस्थाए भी निगम को लगातार सहयोग कर रही है। इसी क्रम में रेफ्यूजी तिब्बती स्वेटर सेलर एसोसीएशन भोपाल ने नगर निगम को 1 लाख 1 हजार रूपये की सहयोग राशि ई पेमेन्ट के माध्यम से भेंट की।
नगर निगम भोपाल को सहयोग राशि भेंट करते हुये रेफ्यूजी तिब्बती स्वेटर सेलर एसोसीएशन भोपाल के अध्यक्ष श्री दोरजी ने कहा कि हमे बहुत दुःख है, इस समय हम बवअपक-19 महामारी के कारण कठिन एवं दुखद दौर से गुजर रहे है। हमें भोपाल में सर्दी के समय गरम कपड़ो का व्यवसाय करते हुये तकरीबन 40 साल से अधिक हो गए है। श्री दोरजी ने कहा कि हमारे 50 परिवारों का पालन पोषण भोपाल नगर निगम द्वारा व्यवसाय हेतु जगह देने से होता रहा है।
आज इस कठिन दौर मंे हम लोगों का यह फर्ज बनता है कि हम भी भोपाल के नागरिकों की सेवा में लगे नगर निगम, भोपाल का हमारी ओर से कुछ सहयोग करें। इसके लिये हम 1 लाख 1 हजार रूपये की छोटी सी भेंट सहयोग के रूप में दे रहे है। श्री दोरजी ने आगे कहा कि हम सभी तिब्बती समुदाय के लोग यहीं भगवान से प्रार्थना करते है की जल्द से जल्द पूरे विश्व को इस महामारी से छुटकारा मिले और पहले जैसे ही सामान्य जिंदगी हो।