आम सभा, बैरसिया।
बैरसिया में पदस्थ रही एसडीओपी सुश्री माणक मणि कुमावत का तीन माह पहले भोपाल स्थानांतरण हो गया वर्तमान में वह डीआईजी कार्यालय भोपाल में पदस्थ है तीन माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने एसडीओपी बंगला खाली नही किया जानकारी प्राप्त हुई है कि तत्कालीन एसडीओपी बैरसिया से ही शासकीय वाहन से भोपाल आती जाती है वर्तमान एसडीओपी के के वर्मा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रात गुजरने को मजबूर है।
वर्तमान एसडीओपी के.के. वर्मा का कहना है कि बैरसिया में पदस्थ हुए तीन माह हो गए है इसके बाद भी बंगला खाली नही हुआ है बंगला खाली नही होने से में अपने परिवार को साथ नही रख पा रहा हू और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रात गुजारना पढ़ रही है परिवार के साथ नही होने से मुझे होटल में खाना खाना पड़ता है।