Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / इस बार अप्रैल-मई में पड़ेगी भीषण गर्मी

इस बार अप्रैल-मई में पड़ेगी भीषण गर्मी

नई दिल्ली। देशभर में गर्मी का अहसास मार्च की शुरुआत से ही होने लगा था। अब अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही तपिश भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अप्रैल और मई महीने में काफी ज्यादा तापमान बढ़ने वाली है। IMD के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों बाद भारी बारिश हो सकती है।

अप्रैल-मई में भीषण गर्मी इस साल गर्मी कैसी रहने वाली है? इस पर नरेश कुमार ने कहा कि इसे लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इस साल गर्मी का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। अप्रैल और मई के महीने में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा, “अप्रैल में समान्य से ज्यादा गर्मी रहने का अनुमान है। साथ ही, मध्य भारत में लू का भी प्रकोप रहेगा।”

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मई इस सीजन का सबसे गर्म मौसम रहने वाला है। उन्होने कहा, ‘उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मई महीने के दौरान लू चलेगी। अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले तीन महीने काफी ज्यादा गर्मी रहने वाली है।’