प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया को हर बार आश्चर्यचकित किया है, फिर चाहे मंगलयान की बात हो या फिर अन्य तकनीक के क्षेत्र की बात. साथ ही उन्होंने यहां यह भी कह दिया कि अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया. अभी रियल करना है.
पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने के ऐलान के बीच आया है. इस कार्यक्रम के आरंभ में पीएम मोदी ने कहा, ‘आप तो लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं, आपके अदंर पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा होती है, उसके बाद आगे बढ़ते हैं. अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है. अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी.’
पीएम मोदी के इस बयान पर जमकर तालियां बजाई गईं. पीएम मोदी ने इस बीच कहा कि रियल ये है कि आज के विजेताओं के लिए खड़े होकर तालियां बजाइए और इनका स्वागत कीजिए.