इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया। यात्री को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। झारखंड के हजारीबाग निवासी दीपक कुमार शर्मा पटना होते हुए रांची जा रहे थे। विमान के अंदर एयर होस्टेज को अचानक धुआं दिखा। पहले एयर होस्टेज को लगा कि विमान में आग लग गई है लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि दीपक विमान के टायलेट में सिगरेट पी रहे थे। विमान के उतरते ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान उतरते ही यात्री को सबसे पहले सीआईएसएफ के सुरक्षाबलों ने अपनी हिरासत में लिया। पूछताछ और जांच के बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस के अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि यात्री पर गैर जमानती धारा लगाई जाए या जमानती धारा। पुलिस इस संबंध में बड़े अधिकारियों से सलाह ले रही है।
इस घटना के बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
एयर एशिया का पायलट निलंबित, गलती से ATS को भेजा था ‘हाईजैक कोड’
तंगी! इमरान चार्टर्ड विमान की जगह कॉमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जाएंगे
विमान में माचिस या सिगरेट लाइटर ले जाना मना है। विमान में जाने से पहले यात्रियों की और उनके सामानों की सख्त जांच की जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि यात्री आरोपी दीपक कैसे माचिस विमान में अपने साथ ले गया। एयरपोर्ट सुत्रों का कहना है कि आरोपी यात्री के ऊपर विमान की सुरक्षा खतरे में डालने के आरोप में 1 लाख रुपय तक का जुर्माना लग सकता हैं और उसे 3 महीने के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है। एयरक्राफ्ट एक्ट के अनुसार विमान में सिगरेट पीना एक सख्त अपराध है।
विमान में सिगपेट पीने से विमान की सुरक्षा भारी खतरे में पड़ जाती है। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स विमान में सिगरेट और माचिस लेकर कैसे गया। इसने किस तरह से सुरक्षाबलों और सुरक्षा उपकरणों को चकमा दिया।