Saturday , September 7 2024
ताज़ा खबर
होम / खेल / भोपाल : तात्या टोपे 11 बनी कमल कप की विजेता

भोपाल : तात्या टोपे 11 बनी कमल कप की विजेता

आम सभा, भोपाल : नमो अगेन कमल कप 1 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता उत्तरविधानसभा भोपाल बाब ए अली खेल मैदान में आयोजित की गई।

जिसमे उत्तरविधानसभा की 8 टीमों ने भाग लिया

तात्या टोपे 11

राजा भोज 11

ucc 11

छत्रसाल 11

विकास 11

नमो 11

शाहिद भगत सिंह 11

आज़ाद ंिदे बसनइ

सभी मैच 6.ओवर के खेले गए जिसमे फाइनल मैच ucc 11 और तात्या टोपे के बीच खेला गया जिसमें तात्या टोपे11 ने पहले बलेबाजी करते हुए 6 ओवर में 86 रन बनाए जवाबी पारी में ucc 11 ने 8 विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई ए तात्या टोपे 11 ने 19 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच शिवांशु रहे उन्होंने 20 गेंदों पर 42 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।

विजेता ओर उपविजेता टीम को ट्राफी ओर मैडल देकर भोपाल भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)