आम सभा, बैरसिया।
प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ माननीय डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ अवसर पर श्री राजमल गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तथा जिला प्रशिक्षण प्रमुख राजमल कुशवाहा उपस्थित थे।
प्रथम सत्र में डॉ राघवेंद्र शर्मा ने व्यक्तित्व विकास विषय पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र माननीय श्री अनिल उपाध्याय ने पिछले 6 साल में हुए अंतोदय प्रयत्न विषय पर प्रकाश डाला।
तृतीय सत्र में राजमल कुशवाहा ने भाजपा एवं हमारा दायित्व विषय पर अपनी बात रखी । चौथे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री विष्णु खत्री ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विषय रखा तथा अंतिम सत्र मैं पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने भाजपा इतिहास और विकास विषय पर अपने विचार रखें।
सत्र के प्रथम दिन मुख्य रूप से श्री भक्त पाल सिंह पूर्व विधायक ,जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री केदार सिंह मंडलोई, गोपाल दास आगर ,रमेश शर्मा ,मोहन सोनी आदि ने विभिन्न सत्रों में अध्यक्षता की तथा मंडल अध्यक्ष सहित सभी पार्टी के प्रमुख नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कल अंतिम दिन विभिन्न वक्ताओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।