नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार को फिर से पत्थरबाजी हुई. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ यह तीसरी घटना है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि जब यह घटना हुई उस वक्त गाड़ी टुंडला जंक्शन क्रॉस कर रही थी.
17 फरवरी को व्यावसायिक रन शुरू होने के बाद यह वंदेभारत का तीसरा फेरा था. इससे पहले बीते साल दिल्ली से आगरा के बीच हुए ट्रॉयल रन के दौरान भी वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई थी.
ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना के बाद रेलेव पुलिस फोर्स ने आस पास के इलाकों में अपनी चहलकदमी बढ़ा दी थी. दिल्ली में इस तरह की कई घटनाओं की जांच में सामने आया कि अधिकांश पत्थरबाज छोटे बच्चे थे. तब से, RPF ने उन्हें रेलगाड़ियों में पत्थर फेंकने से रोकने के लिए खिलौने, मिठाइयाँ, रंगीन पेंसिलें और अन्य ऐसी चीजें दीं.
भारत में बनी इस ‘ट्रेन 18’ का नाम जनवरी में बदल कर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ कर दिया गया था. इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी थी. वहीं रेलवे ने लोगों से रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की थी.