सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने खास तरह के इंतजाम किए हैं। रविवार 2 जून को दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गों पर ट्रेन सेवा सुबह छह बजे शुरू हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) रविवार को लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस परीक्षा को देने वाले अभ्यार्थियों को सहूलियत देने के मकसद से यह इंतजाम किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवा फेज तीन खंड पर रविवार को आमतौर पर सुबह आठ बजे शुरू होती है, लेकिन इस रविवार को सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लाखों अभ्यार्थियों को बैठना है। यह इम्तिहान दो सत्रों में होगा।