Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल के तब्लिगी इज्तिमा के समापन के चंद घण्टों बाद इज्तिमा स्थल एवं मार्गों को किया गया क्लीन

भोपाल के तब्लिगी इज्तिमा के समापन के चंद घण्टों बाद इज्तिमा स्थल एवं मार्गों को किया गया क्लीन

आम सभा, भोपाल : दुनिया के बडे़ धार्मिक आयोजनों में से एक भोपाल के आलमी तब्लिगी इज्तिमा का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी घासीपुरा में 22 से 25 नवम्बर 2019 तक आयोजित इस धार्मिक समागम में देश-विदेश के लगभग 14 लाख जायरीन राजधानी भोपाल पहुंचे थे। सोमवार को तब्लिगी इज्तिमा के समापन के बाद इज्तिमा की व्यवस्था में संलग्न नगर निगम का पूरा अमला पूरी मुस्तैदी के साथ साफ-सफाई व्यवस्था, सीवेज क्लीनिंग के कार्य में युद्ध स्तर पर जुट गया और चंद घण्टों में ही इज्तिमा स्थल, पार्किंग, फूड जोन तथा पहुंच मार्गों को क्लीन कर दिया।

इज्तिमे में इस बार पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया और पूरे इज्तिमा स्थल को पॉलीथीन मुक्त रखा। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों के सत्त प्रयत्नों से इस बड़े आयोजन में साफ-सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था, सीवेज क्लीनिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित अनेक कार्यों को बेहतर ढंग से किया गया जिसका परिणाम यह था कि आयोजन के चंद घंटों बाद ही आयोजन स्थल, उसके आसपास का क्षेत्र एवं पहुंच मार्गों पूरी तरह क्लीन कर दिए गए।

सोमवार को 72 वे आलमी तब्लिगी इज्तिमा का सफलतापूर्वक समापन हो गया। दुनिया के बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक भोपाल के तब्लिगी इज्तिमा के समापन में देश-विदेश से लगभग 14 लाख जायरीनों ने शिरकत की। इज्तिमा स्थल पर लगभग 70 एकड़ में बने पंडाल 250 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था तथा 50 पार्किंग जोन, 45 फूड जोन एवं राजधानी के चारों ओर के पहुंच मार्गों की नगर निगम भोपाल की टीमों द्वारा 24 घण्टे निरंतर निगरानी की गई और इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन में कभी कचरा नजर नहीं आया। इसकी वजह हर 10 मीटर के दायरे में लगा 01 डस्टबिन और 800 सफाई कर्मचारियों की 24 घण्टे शिफ्ट वाईज ड्यूटी तथा निगरानी के लिए अधिकारी तैनात रहे। इसके अलावा इज्तिमा स्थल पर गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर स्थल पर ही बॉयोगैस और खाद बनाई गई।

इज्तिमा इस साल कचरा मुक्त आयोजन के रूप में पहचाना जाएगा। नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 का पालन करते हुए आयोजन स्थल पर कचरा प्रबंधन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई थी। पहली बार इज्तिमा जीरो वेस्ट किया गया। पिछले 05 वर्षों में नगर निगम का प्रयास था कि इस आयोजन को जीरो वेस्ट किया जाए। पानी को विशेष प्रकार के कल्चर से साफ किया गया जिससे किसी भी प्रकार की गंध/बदबू स्थल पर नहीं आए इसकी प्रशंसा देश-विदेश से आए हुए जायरीनों ने भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)