आम सभा, भोपाल। पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतें से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के 3 नवंबर से की गई एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 119 से घट कर रु 112 प्रति लीटर डीजल की कीमत लगभग रु 108 से घट कर रु 95 हो गई थी। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में भी 4 नवंबर की अर्ध रात्रि से कमी की है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 तथा डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी।
केंद्र सरकार द्वारा ड्यूटी घटाने के बाद 4 नवंबर की सुबह से भोपाल समेत प्रदेशभर में नई दरों पर ही पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से पहले भोपाल में पेट्रोल के दाम 118.83 और डीजल 107.90 रुपए प्रति लीटर था। केंद्र से राहत मिलने के बाद भोपाल में पेट्रोल के रेट 112.56 और डीजल के रेट 95.40 रुपए प्रति लीटर हो गए। अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घटाई गई कीमतें 4-5 नवंबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। यानी 5 नवंबर की रात से ही लोगों को एक लीटर पेट्रोल 106.86 रुपए और डीजल 90.95 रुपए प्रति लीटर पर मिलने लगेगा। अभी तक पेट्रोल पर प्रदेश में 33 % वैट लगता है। इसे घटाकर 29 % कर दिया गया है। वहीं, डीजल पर 30 % वैट से घटाकर 26 % कर दिया गया है।