Saturday , September 7 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / लोक संस्कृति का जुड़ाव हमें विकास पथ पर अग्रेषित करता है

लोक संस्कृति का जुड़ाव हमें विकास पथ पर अग्रेषित करता है

भोपाल. बिहार सांस्कृतिक परिषद् भेल, भोपाल द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन सांस्कृतिक सभागार, भेल, पिपलानी, भोपाल में आज गरिमापूर्ण कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. समारोह का आयोजन एच. एम. मिश्र, प्राध्यापक, आर.सी. वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल की अध्यक्षता एवं दुर्गेश कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल के मुख्य आतिथ्य के साथ अभय कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल एवं प्रभात किरण सिन्हा, महाप्रबंधक भेल के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्लन के साथ एवं तत्पश्चात डॉ राजेंद्र प्रसाद के फोटो पर माननीय अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने परिषद् के क्रियाकलापों एवं उतरोतर विकास के बारे में विस्तार से बताया और परिषद् द्वारा बिहार की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास के लिए परिषद की प्रतिबद्धता को दोहराया.

इस अवसर पर विशेष अतिथि अभय कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का पुण्य स्मरण करते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए स्मरण किया और भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण की उनकी भूमिका वर्णन किया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विद्वता एवं तीक्षण बुद्धि की प्रशंसा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला.

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दुर्गेश कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, भेल, भोपाल ने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को स्वतंत्र भारत का विधि शिल्पकार बताया और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया. अपने अध्यक्षीय उद्बोदन में एच. एम. मिश्र, प्राध्यापक, आर.सी. वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल ने देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को महान मानव और सामाजिक शास्त्री बताया और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका का उल्लेख किया.

समारोह के सांस्कृतिक पड़ाव में परिषद् द्वारा संचालित डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्री प्राइमरी स्कूल एवं सम्राट अशोक प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, लोक नृत्य तथा बिहार की गौरव गाथा को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बिहार के लोक कलाकारों द्वारा लोक गायन का मनमोहक कार्यक्रम मगध महिला मण्डली, बीरेंद्र की टोली, लोकगायक मिथलेश राय की टोली एवं लोक संस्कृति के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में भोजपुरी लोक गायक मोहम्मद रहीमुद्दीन ने भोजपुरी लोक गायन की मधुरम प्रस्तुति दी.

इस गरिमामय कार्यक्रम मे भारी संख्या में बिहार निवासी शामिल हुए और अपनी संस्कृति को नजदीक से जाना एवं समझा. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगो द्वारा भोपाल गैस त्रासदी का श्रधांजलि दिया गया। कार्यक्रम में ऋतुराज रंजन, पृथ्वीराज सिन्हा, अजय घोष, सुरुचि कुमार, जीतेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, संजीव कुमार, शेक्सपियर, डॉ संदीप, अनंत साहू, एच एन प्रसाद, आर एन प्रसाद, डी डी पाठक, एस बी सिंह, आर एस सिंह, रूपा चौहान, सीताराम साह, संजय साह, महेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, अनिल कुमार, रामनंदन सिंह, अश्वनी मौर्य, अमित कुमार, मनोज कुमार पाठक, सूर्य कुमार सिंह, पुरषोत्तम कुमार, मुसाफिर कुशवाह, संतोष यादव, अक्षय, विकास एवं सचिन मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)