आम सभा, भोपाल : कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि दिवंगत ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार भोपाल में होगा। उन्होंने बताया कि श्री सिंह की पार्थिव देह 16 दिसम्बर को दोपहर सेना के विमान से भोपाल आएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 17 दिसम्बर को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ होगा।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह गत सप्ताह तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हैलीकाप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और वे वेंटीलेटर पर थे। बुधवार की सुबह उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।