आम सभा, हरदा। रविवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला हरदा थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कम्ताडा गाँव में एक हिरण घायल अवस्था में रोड़ किनारे पड़ा है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100, एफ़आरवी क्र. 02 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया एवं वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक मनीष ठाकुर और पायलट सचिन विश्नोई ने मौके पर पहुँचकर घायल हिरण को पशु चिकित्साल्य हरदा लाया गया एवं उपचार उपरांत हिरण को वन विभाग के सुपुर्द किया गया।