भोपाल। बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के बाग मुगलिया में गुरुवार शाम नई मल्टी के मैदान में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी अथवा अधिक शराब पीने के चलते मौत हुई है। मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है लेकिन शुरुआती जांच में मृतक के रायसेन के होने की जानकारी मिली है। मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया था। असल वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। बता दे की गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाग मुगलिया नई मल्टी स्थित स्कूल के पास मैदान में करीब 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में स्कूल के पास मैदान में पड़ी मिली बुजुर्ग की लाश