आम सभा, भोपाल ।
क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज परिश्रमी एवं कृषक समाज है। मूल रूप से धरतीपुत्र कृषक समाज होते हुए भी समाज से अनेको प्रतिभाए निकली है जिन्होंने परिवार समाज राष्ट्र को गौरान्वित किया है समाज की कई बेटे बेटियो आईपीएस आईएस बने है समाज का राष्ट्र के निर्माण उत्थान में अहम योगदान सदा रहा है।
उक्त बात भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज मप्र के चौदहवें युवक युवती परिचय सम्मेलन में कही।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विष्णु राणे, बीआर ठाकरे, रामबाबूजी शर्मा उपस्थित थे.