भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वीडियो कॉल करने और कॉल रिकॉर्ड कर स्क्रीन शॉर्ट फेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बदमाश के नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालने और वाट्सएप पर ब्लॉक करने के बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से स्क्रीन शॉर्ट भेज दिए। घटना रविवार शाम 7 बजे से रात 11 बजे के बीच की है। लगातार कॉल आने के बाद उन्होंने टीटी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। टीटी नगर पुलिस ने दोनों नंबर सायबर सेल को भेजे हैं। टीटी नगर पुलिस और सायबर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वीडियो कॉल करने और कॉल रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया