भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित हमीदिया रोड पर काम से घर जाते वक्त होटल प्राइम और मीना भवन के सामने मंगलवार रात बाइक सवार लुटेरे ने युवक के हाथ से मोबाइल झपट लिया। घटना के समय युवक मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहा था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। राकेश विधानी पिता प्रहलाद विधानी (38) टीलाजमालपुरा में रहता है। युवक दुकान में काम करता है। मंगलवार रात वह दुकान से काम कर पैदल लौट रहा था, तभी होटल प्राइम और मीना भवन के सामने रात करीब 8 बजे के आसपास पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। राकेश ने उसका पीछा करना चाहा, लेकिन वह तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / टीला जमालपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक का बाइक सवार ने मोबाइल झपटा, हनुमानगंज थाना क्षेत्र का मामला