आम सभा, भोपाल।
नवोदयन का 13वां मासिक मिलन समारोह इस बार केरवा डेम स्थित गार्डन में सम्पन्न किया गया । जिसमें लगभग 90 लोगों ने अपनी सहभागिता दी मीटिंग में नवोदय में हो रहे सुसाइड पर चर्चा के साथ ही इस बात पर भी सभी ने अपने विचार रखे कि छात्रों की किस प्रकार से मदद की जाए। समारोह में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी भविष्य में भोपाल नवोदय परिवार की कार्य प्रणाली किस प्रकार की होगी और हम एक दूसरे की मदद के लिए क्या कर सकते हैं। आयोजकों द्वारा समारोह की व्यवस्था सरहानीय रही। सभी ने समारोह का पूर्ण आनंद लिया और एकजुट रहने का प्रण भी लिया।